लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल में अपने खेल से ज्यादा विवादों के कारण में है. इन विवादों में कप्तान केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद केएल राहुल के फैंस उनसे टीम छोड़ने की अपील कर रहे हैं. लेकिन लगता नहीं है कि यह मामला आसानी से सुलझेगा.
केएल राहुल और संजीव गोयनका का वीडियो आने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के असिस्टेंट कोच लॉन्स क्लूजनर ने विवाद पर पानी डालने की कोशिश की. उन्होंने कहा क यह दो क्रिकेटप्रेमियों की बातचीत थी और उन्हें इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता. केएल राहुल ने भी वीडियो जारी कर अपने फैंस से मैच देखने की अपील की. हालांकि, उन्होंने संजीव गोयनका से विवाद पर कुछ नहीं कहा.
इसी बीच विवाद के बाद संजीव गोयनका और केएल राहुल के साथ डिनर करने की बात सामने आई. दोनों की गले मिलने की तस्वीर भी जारी कर दी गई. लेकिन केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी के बयान से साफ है कि यह विवाद सुलझा नहीं है. अथिया ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘तूफान के बाद की शांति.’ इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि केएल राहुल आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
बता दें कि 8 मई को लखनऊ के सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच बहस देखने को मिली थी. इस दौरान संजीव गोयनका की भावभंगिमा कुछ ऐसी थी, जिससे लगा कि वे कप्तान को डांट रहे हैं.