बरेली: ससुराल से घर लौट रहा था दंपती, बाइक से आए लुटेरे, पत्नी की गोली मारकर हत्या

बरेली: ससुराल से घर लौट रहा था दंपती, बाइक से आए लुटेरे, पत्नी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने दंपती के साथ लूटपाट की, फिर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही पति को भी घायल कर दिया. वह अस्पताल में भर्ती है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. गुस्साई भीड़ दुनका पुलिस स्टेशन भी पहुंची और जमकर हंगामा किया. इस बीच, एसएसपी और एसपी भी वहां पहुंचे. जैसे-तैसे लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बकेनिया का रहने वाला राजकुमार अपनी पत्नी के साथ ससुराल से वापस अपने घर जा रहा था. इसी बीच, दुनका-बकानिया मार्ग पर बदमाशों ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी. अपराधी दंपती से जेवरात भी लूट कर ले भागे.

गांववालों ने जाम की सड़क

घटना की सूचना मिलते ही गांववाले मौके पर पहुंचे. गुस्साए लोगों ने धनेटा-शीशगढ़ मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस पहुंची और शव को उठाने लगी तो हंगामा कर दिया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर गांववाले माने. परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.

बरेली के एसएसपी बोले…

बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंदभान ने बताया कि एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

गांव में पसरा सन्नाटा

इस घटना से बकेनिया गांव में सन्नाटा पसर गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं, गांववाले पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते नजर आए. लोगों का आरोप था कि इलाके में नियमित पुलिस की गश्त नहीं होती. इलाके में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन लूट और हत्या की वारदात हो रही हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *