PM Modi के हलफनामे में सामने आई जानकारी, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रधानमंत्री

PM Modi के हलफनामे में सामने आई जानकारी, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से 14 में को अपना नामांकन भरा है। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल रोड शो किया था जिसके बाद उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र भरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन भरा है। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का द्वारा भी इलेक्शन कमीशन को पेश किया है। इस संबंध में उन्होंने चुनावी हलफनामा दायर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नेटवर्क कल 3,02,06,889 रुपए है।

चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 31 मार्च 2024 तक 52,920 रुपए कैश के तौर पर थे। चुनावी खर्च के लिए इसमें से उन्होंने 28,000 रुपए लिए है।

Leave a Reply

Required fields are marked *