UP: पूर्व विधायक की पोती को किडनैप करने पहुंचा था शख्स, लड़कियों ने मचाया शोर, जान बचाकर भागा

UP: पूर्व विधायक की पोती को किडनैप करने पहुंचा था शख्स, लड़कियों ने मचाया शोर, जान बचाकर भागा

उत्तर प्रदेश के अतरौली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के पूर्व विधायक डॉ.अनवार खां की नातिन को एक अज्ञात युवक ने अपहरण करने की कोशिश की .हालांकि, बच्चियों के शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से भाग गया.वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई और सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है.

अतरौली के पूर्व विधायक डॉ. अनवार खां के बेटे शाकिब अनवार खां की 12 साल की बेटी अलीगढ के एक स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ती है. वह अतरौली के बसुआ वाले मंदिर के पास ट्यूशन पढ़ती है.जानकारी के मुताबिक, 13 मई की शाम को एक बाइक सवार व्यक्ति ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर के घर पहुंचा था.

जहां उसने टीचर से पूछा कि शाकिब अनवार खां का बेटा आपके यहां ट्यूशन पढ़ता है. यह सुनकर टीचर ने कहा कि बेटा तो नहीं लेकिन उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने आती है. यह सुनकर वह शख्स वहां से चला गया और रास्ते में बच्ची के लौटने का इंतजार करने लगा.

आरोपी ने कहा-तुम्हारे पापा ने बुलाया है

लगभग 5 बजे चार छात्राएं ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहीं थीं, तभी बाइक सवार उनके पास आया और बेटी का नाम लेकर कहा कि बाइक पर बैठो जल्दी, तुम्हारे पापा ने घर बुलाया है. छात्रा ने साथ जाने से इंकार कर दिया तो वह जबरन उसे उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान दूसरे छात्राओं ने शोर मचाया तो वहां काम कर रही एक महिला अज्ञात शख्स के पीछे डंडा लेकर दौड़ पड़ी तो बाइक सवार भाग गया. वहीं, अपहरण के प्रयास की सूचना से कस्बे में अफरातफरी मच गई.इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा है, जिसकी पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है.

क्या कहा घरवालों ने?

शाकिब के पिता अनवार खां ने वर्ष 1980 में हुए विधानसभा चुनाव में अतरौली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व सीएम कल्याण सिंह को हराया था. वहीं, डीएसपी अकमल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जिसमें परिवार वाले बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों और दूसरे पहलुओं की जांच कर रही है.

वहीं, पूर्व विधायक के बेटे शाकिब अनवार ने बताया कि ‘हमारा परिवार राजनीति में जरूर है, लेकिन हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है’ बच्ची की साथ इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है. घटना का खुलासा होना चाहिए हमको इलाके की पुलिस पर पूरा भरोसा है कि जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *