New Delhi: बारिश ने धोया मैच, IPL से बिना खेले बाहर हुई चैंपियन टीम, प्लेऑफ खेलने के सारे रास्ते हुए बंद

New Delhi: बारिश ने धोया मैच, IPL से बिना खेले बाहर हुई चैंपियन टीम, प्लेऑफ खेलने के सारे रास्ते हुए बंद

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली टीमों में एक नाम और जुड़ गया है. सोमवार 13 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मैच से शुभमन गिल की टीम के प्लेऑफ की उम्मीद जुड़ी थी लेकिन मुकाबले के रद्द होने के साथ ही सपना टूट गया. बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका और 1-1 अंक दोनों टीम में बांट दिया गया.

2022 के आईपीएल की विजेता गुजरात टाइटंस की टीम के लिए इस सीजन का सफर खत्म हो गया. 13 मैच खेलने के बाद अब टीम के खाते में 11 अंक हैं. कोलकाता के खिलाफ उसके घर यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. मुकाबले में टॉस तक नहीं कराया जा सका और मैच को रद्द करार दिया गया. इस मुकाबले के ना खेले जाने की वजह से टीम बिना मैच खेले ही बाहर हो गई.

प्लेऑफ की सारी उम्मीदें खत्म

आईपीएल प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस के पहुंचने की रही सही कसर भी खत्म हो चुकी है. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर 14 अंकों तक पहुंचने की कप्तान शुभमन गिल की उम्मीद अब पूरी नहीं हो पाएगी. टीम अपना अगला मुकाबला जीतने के बाद भी 13 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. ऐसे में उसके आगे जाने की इच्छा अब पूरी नहीं हो सकती. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीम को कम से कम 14 अंकों तक पहुंचना था जिसके बाद नेट रन रेट से फैसला किया जाता लेकिन बारिश ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया.

Leave a Reply

Required fields are marked *