हरियाणा में देवी मंदिर का छज्जा गिरा, दो युवतियों की मौत, तीसरी घायल

हरियाणा में देवी मंदिर का छज्जा गिरा, दो युवतियों की मौत, तीसरी घायल

हरियाणा के अंबाला के गांव नन्यौला में देवी मंदिर परिसर में लेंटर के नीचे दबने से 2 युवतियों की मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवती को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया है. तीनों युवतियां पंजाब के गांव तासलपुर की रहने वाली थीं. तीनों पार्लर का फॉर्म भरने नान्योला गई थी और वापसी में बस का इंतजार करते वक्त ये हादसा हो गया.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्यौला की यह घटना है. देवी मंदिर परिसर में लेंटर गिरने से 2 युवतियों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद नन्यौला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. हादसे में जान गंवाने वाली दोनों युवती पंजाब के गांव तासलपुर की रहने वाली है.

एसएचओ ऋषिपाल ने बताया कि पंजाब के तसलपुर की रहने वाली 3 युवतियां मनीषा , परमिंदर और सिमरन कम्युनिटी सेंटर में पार्लर का फॉर्म भरने आई थी. इसके बाद, वे बस के इंतजार में मंदिर में छज्जे के नीचे खड़ी थी और अचानक छज्जा गिर गया और दो की मौत हो गई जबकि तीसरी घायल है.

निजी अस्पताल के डॉक्टर विकास शर्मा ने बताया कि उनके पास एक पेशेंट आया था,  जिसके ऊपर छत गिरने की बात कही जा रही है. लड़की का नाम सिमरन है और जब वे क्लीनिक आई थी तो उसके मुंह से खून निकल रहा था और सिर पर चोट थी. फिलहाल, उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *