T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में PNG की कमान असद वाला संभालेंगे, वेस्टइंडीज से पहला मुकाबला

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में PNG की कमान असद वाला संभालेंगे, वेस्टइंडीज से पहला मुकाबला

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक और देश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) ने असद वाला को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. पापुआ न्यू गिनी दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में उतरने जा रहा है. इससे पहले वह 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले चुका है.

पापुआ न्यू गिनी जून में खेले जाने वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इनको 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. पापुआ न्यू गिनी को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और युगांडा की टीमें भी शामिल हैं.

असद वाला (Assad Vala) दूसरी बार किसी वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी की कप्तानी करेंगे. इससे पहले 2021 में भी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम की कप्तानी की थी. ऑलराउंडर चार्ल्स एमिनी को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

पापुआ न्यू गिनी की टीम: असद वाला (कप्तान), चार्ल्स एमिनी (उप कप्तान), एलेई नाओ, चाड सॉपर, हिला वारे, हीरी हीरी, जैक गार्डनर, जॉन करीको, काबुआ मोरेया, किप्लिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वानुआ, सेमा कामेया, सेसे बाओ, टोनी उरा

Leave a Reply

Required fields are marked *