New Delhi: कमाल का सेलेक्शन, 7 मैच- 309 रन- 235 स्ट्रा. रेट वाले बैटर को रखा टीम से बाहर, 7 मैच 167 रन... खेलेगा वर्ल्ड कप

New Delhi: कमाल का सेलेक्शन, 7 मैच- 309 रन- 235 स्ट्रा. रेट वाले बैटर को रखा टीम से बाहर, 7 मैच 167 रन... खेलेगा वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह का सेलेक्शन ना होने पर दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर आम क्रिकेटप्रेमियों तक लाखों लोगों ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए. कहा गया कि भारत के लिए प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह के साथ अन्याय किया गया है. लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम चुने जाने पर भी इसी तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. खासकर जैक फ्रेजर मैक्गर्क के बारे में.

ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. 22 साल के मैक्गर्क इस टूर्नामेंट के 7 मैच में 309 रन (स्ट्राइक रेट 235) बना चुके हैं. इनमें 3 ऐसी फिफ्टी शामिल हैं, जो 50 से कम गेंदों पर बनाई गई है. लेकिन मैक्गर्क का यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सका. न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हासन ने मैक्गर्क का चयन ना होने पर हैरानी जताई है.

दअरसल, चयनकर्ताओं के सामने अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर या तूफानी बैटिंग करने वाले युवा ओपनर मैक्गर्क में से किसी एक को चुनने का विकल्प था. चयनकर्ताओं ने इनमें से अनुभव वाले विकल्प को चुना और डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल किया. डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी इंटरनेशनल इवेंट होगा. इसके बाद वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे.

बता दें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल 2024 में अपनी छवि के मुताबिक नहीं खेल पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने इसी वजह से उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ही जैक फ्रेजर मैक्गर्क को मौका दिया. जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और ऑस्ट्रेलियन टीम में दावा ठोक दिया. बता दें कि वॉर्नर ने आईपीएल 2024 में 7 मैच में 167 रन (स्ट्राइक रेट 135) बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.

Leave a Reply

Required fields are marked *