Police: West Bengal Governor के खिलाफ आरोप की जांच में कोई प्रगति नहीं

Police: West Bengal Governor के खिलाफ आरोप की जांच में कोई प्रगति नहीं

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ एक महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप की जांच के सिलसिले में मंगलवार को राजभवन का कोई कर्मचारी पूछताछ के लिए हेयर स्ट्रीट पुलिस थाना नहीं आया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राजभवन ने अभी तक जांच अधिकारियों को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो मुहैया नहीं कराई है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ आज जांच में कोई प्रगति नहीं हुई। राजभवन से कोई भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुआ।’’ राज्यपाल ने रविवार को राजभवन के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया था किउनके खिलाफ महिला की शिकायत के संबंध में कोलकाता पुलिस के किसी भी पत्र को नजरअंदाज कर दें।

राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने शुक्रवार को राज्यपाल पर उनके आधिकारिक आवास में उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और इसकी लिखित शिकायत कोलकाता पुलिस से की। राज्यपाल ने आरोप को ‘बेतुका नाटक’ बताया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनीति को ‘गंदी’ करार दिया।

Leave a Reply

Required fields are marked *