एडिनबर्ग: आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने वाली टीमों के नाम लगातार क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए जा रहे. भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है और अब सबको पाकिस्तान की टीम का इंतजार है. इस बीच सोमवार को स्कॉटलैंड की टीम सामने आई. माइकल जोन्स और ब्रैड व्हील की स्कॉटलैंड की 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में वापसी हुई है, जबकि समरसेट के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश डेवी इसमें जगह बनाने से चूक गए.
डरहम और हैम्पशर का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रमश: जोन्स और व्हील को इस महीने की शुरुआत में नीदरलैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए स्कॉटलैंड की टीम से बाहर रखा गया था. इन दोनों को अगले महीने अमेरिका में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिता के लिए उनकी काउंटी टीमों ने मंजूरी दे दी है.
ग्रुप बी में शामिल टीम की अगुवाई रिची बेरिंग्टन करेंगे. टीम चार जून को बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इन दोनों टीमों के अलावा ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया और ओमान हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक स्कॉटलैंड के मुख्य कोच डॉग वाटसन ने कहा, ‘‘यह वास्तव में एक कठिन चयन बैठक थी. टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ियों का चयन आसान नहीं था. यह टीम के संतुलन को ठीक करने के बारे में था, और हमें लगता है कि हम ऐसा करने में सफल रहे है.’’
स्कॉटलैंड टीम: रिची बेरिंग्टन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट और ब्रैड व्हील।