आईपीएल 2024 में 266, 277, 287 जैसे स्कोर बना चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने पर भी शंका के बादल मंडराने लगे हैं. मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर उसे जोरदार झटका दिया. यह हैदराबाद की पांचवीं हार है. सनराइजर्स हैदराबाद क्या इस हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. जवाब है हां, लेकिन उसे इस राह में कम से कम 2 टीमों से कड़ी चुनौती मिलने जा रही है.
आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण जानने से पहले पॉइंट टेबल में नजर डाल लेते हैं. इसमें दो टीमों कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के 16-16 अंक हैं. इसके बाद तीन टीमों सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 12-12 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक के साथ छठे नंबर पर है. वैसे तो अभी कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से ऑफीशियली बाहर नहीं है. लेकिन सही मायने में मुकाबला टॉप-6 टीमों के बीच ही है.
सनराइजर्स हैदराबाद को अब टूर्नामेंट में 3 लीग मैच और खेलने हैं. चेन्नई और लखनऊ को भी इतने ही मैच खेलने हैं. यानी किसी के भी पास गलती की गुंजाइश ना के बराबर है. सनराइजर्स हैदराबाद का 8 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स से मुकाबला है. एक तरह से यह दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच है. इस मैच को जीतने वाली टीम के पास 18 अंक तक पहुंचने की संभावना बनी रहेगी. हारने वाली टीम 16 अंक से आगे नहीं बढ़ पाएगी.
सनराइजर्स हैदराबाद अगर लखनऊ को हराती है तो इसके बाद उसके दो मुकाबले अपेक्षाकृत कमजोर टीमों गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से है. यह सही है कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में किसी टीम को कमजोर नहीं कहा जा सकता, लेकिन कम से कम पॉइंट टेबल की स्थिति से यह माना जा सकता है कि ये टीमें पूरी लय में नहीं है.
19 को हैदराबाद का आखिरी लीग मैच
सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में एक बात और जाती है. उसे अपना अंतिम लीग मुकाबला (विरुद्ध पंजाब) 19 मई को खेलना है. लखनऊ सुपरजायंट्स अपना आखिरी मुकाबला 17 मई और चेन्नई सुपरकिंग्स 18 मई को खेलेगी. इसका मतलब यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद को नेट रनरेट की स्थिति स्पष्ट तौर पर पता रहेगी, जिसका वह फायदा उठा सकती है. आईपीएल 2024 में प्लेऑफ का समीकरण जिस तरह से उलझा हुआ है, उससे तो यही लगता है कि चौथी टीम की एंट्री नेट रनरेट ही कराएगा.