अमेज़न समर सेल का आज आखिरी दिन है, और अगर आपने अभी तक सेल की बेस्ट डील्स का फायदा नहीं पाया है तो अब भी मौका है. सेल में ग्राहकों को फोन पर एक से बढ़ कर एक ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में कुछ खास ऑफर के बारे में बात करें तो यहां से आईफोन 13 को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐपल आईफोन काफी लोगों के पसंद होता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो इसे महंगी कीमत के चक्कर में नहीं खरीद पाते हैं. कई ऐसे भी हैं जो खरीदने के लिए पुराने मॉडल के सस्ते होने का इंतजार करते हैं. तो अगर आप भी बस आईफोन लेने की सोच रहे हैं और इसपर किसी ऑफर की तलाश में हैं तो आपके लिए अमेज़न का ऑफर बेहतरीन साबित हो सकता है.
अमेज़न बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक ऐपल आईफोन 13 को 59,900 रुपये के बजाए 47,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इसमें बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. सेल पेज के बैनर पर लिखा है, ‘Most Sold Smartphone’. यानी कि ये फ्लिपकार्ट पर ये सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है. आइए जानते हैं इस आईफोन में क्या खासियत है.
फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है. iPhone 13 को ग्राहक 6 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. इसमें स्टारलाइट, पिंक, मूनलाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं. ये स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिप से लैस है.
कैमरे के तौर पर इस iPhone 13 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन बैक कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया है. वहीं फोन में 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा मिलता है.
आईफोन 13 एक 5G फोन है और ये IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं. बैटरी की बात करें तो आईफोन 13 की बैटरी से 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का वादा करती है.