नई दिल्ली. बीजेपी नेता मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वह भी अपने पिता की तरह अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा होंगी. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह हैरान हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं हैरान हूं…भगवान की योजना के बारे में कोई नहीं जानता. मुझे नहीं लगता था कि यह आज या फिर इतनी जल्दी होगा. मुझे लगा था कि यह 10-15 साल बाद होगा. लेकिन अध्यक्ष साहब (बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा) ने मुझमें कुछ देखा…और मैं अब कोशिश करुंगी कि मैं किसी को निराश न करूं.”
रीति ने बताया कि वह 22 साल की हैं और एक सॉन्ग राइटर व सिंगर भी हैं. उन्होंने कहा कि वह एक एनजीओ के लिए काम करती हैं. बकौल रीति वह सबसे ज्यादा समाजसेवर बनना चाहती हैं. आपको बता दें कि रीति सांसद मनोज तिवारी और उनकी पहली पत्नी रानी तिवारी की बेटी हैं. वे दोनों 2011 में अलग हो गए थे. इसके बाद मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से 2020 में शादी कर ली थी. दूसरी पत्नी से उनके 2 बच्चे हैं.
पिता के लिए प्रचार में हुईं शामिल
रीति तिवारी शनिवार को अपने पिता की प्रचार रैली में शामिल हुई थीं. यह इस लोकसभा चुनाव के लिए मनोज तिवारी की पहली प्रचार रैली थी. रीति ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था. रीति तिवारी को किसी चुनाव में कब और कहां से टिकट दिया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
2009 से राजनीति में सक्रिय मनोज तिवारी
मनोज तिवारी 2009 से ही राजनीति में सक्रिय हैं. उन्हें पहली बार समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने का मौका मिला था. हालांकि, अपने पहले चुनाव में उन्हें योगी आदित्यनाथ के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. अलगे लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी में आ गए और उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा. वह यहां से जीत गए. इसी सीट से उन्होंने एक बार दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी हरा दिया. इस बार यहां से उनके सामने कांग्रेस के कन्हैया कुमार खड़े होंगे. दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.