उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम युवती ने प्यार की खातिर सनातन धर्म अपनाया. अपना नाम शम्मा परवीन से बदलकर पूनम देवी रखा. फिर प्रेमी शिवम शर्मा से शादी कर ली. ये शादी अब बरेली में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, युवती मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली है. जबकि, शिवम शर्मा यूपी के बलिया का रहने वाला है.
शम्मा से पूनम बनी युवती का कहना है कि उसने तीन तलाक के डर और कजिन मैरिज के डर से ये कदम उठाया है. युवती का कहना है कि उसे इस्लाम में ये सब कुरीति पसंद नहीं है. इसलिए उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी शिवम से शादी की है.
कैसे हुई थी प्रेमी शिवम से मुलाकात?
युवती का कहना है कि उसकी शिवम से एक शादी के दौरान मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों में फोन नंबर की अदला-बदली हो गई थी. शम्मा से पूनम बनी युवती का कहना है कि फोन पर बात करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों के परिवार वालों को भी इस रिश्ते के बारे में पता चल गया. युवती के मुताबिक, उसका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. शिवम का परिवार भी हामी नहीं भर रहा था. ऐसे में उन दोनों ने बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में पहुंचकर शादी की है.
कजिन मैरिज के खिलाफ युवती
युवती का कहना है कि उसे इस्लाम में कजिन मैरिज पसंद नहीं है. उसे तीन तलाक से भी डर लगता था. ऐसे में उसने अपना धर्म त्याग दिया और हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी शिवम से विवाह कर लिया. पूनम देवी का कहना है कि उसे जानवरों से बहुत प्यार है. गाय को वो सबसे ज्यादा पसंद करती है. लेकिन वहां गाय के मांस का इस्तेमाल होता था. जो उसे पसंद नहीं था. जबकि, हिंदुओं में गाय को पूजा जाता है. ये बात उसे बहुत पंसद आई.