IPL 2024: राजस्थान-हैदराबाद में भिड़ंत, हेड टू हेड में कौन निकलेगा आगे?

IPL 2024: राजस्थान-हैदराबाद में भिड़ंत, हेड टू हेड में कौन निकलेगा आगे?

आईपीएल 2024 का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड से जुड़ी जानकारी.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक आईपीएल में कुल 18 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान दोनों टीमें बराबरी पर रही है. राजस्थान रॉयल्स ने 18 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तो वहीं, हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने भी 18 में से सिर्फ 9 मुकाबले जीते हैं. अब देखना होगा कि आज होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है. राजस्थान की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले स्थान पर है. वहीं, हैदराबाद 10 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI : ट्रेविस हेड, पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, एडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, संदीप शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट.

Leave a Reply

Required fields are marked *