Vivo भारत में अपनी V30 सीरीज का नया फोन वीवो V30e आज लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे होगी और उससे पहले ही फ्लिपकार्ट पर इसका टीज़र जारी हो गया है. कहा जा रहा है कि आने वाला ये फोन मिड-रेंज कीमत में पेश किया जाएगा. फोन के फीचर्स की जानकारी तो ऑफिशियली सामने नहीं आई है, लेकिन फोन को लेकर काफी समय से अफवाहें चल रही हैं. डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है.
हाल ही में वीवो ने प्रमोशनल टीज़र जारी किया था, जिसमें फोन के डिज़ाइन की एक झलक को देखा गया था. प्रमोशनल टीज़र में फोन को मैट फिनिश और कॉन्ट्रास्टिंग ग्लॉसी स्ट्रिप के साथ डार्क वाइन कलर में देखा गया है. इस फोन में डुअल लेंस और फ्लैश से लैस एक खास सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल भी देखा गया था
कैमरे के तौर पर फोन में एक प्राइमेरी कैमरा सेटअप शामिल हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस होगा. इसके अलावा वीवो के सिग्नेचर ऑरा लाइट से फोटो की क्वालिटी बेहतर हो सकती है. फोन का फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल यूनिट होने की उम्मीद की जा रही है.
पावर के लिए Vivo V30e में 44W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है, जो क्विक पावर-अप का वादा करती है. फोन में वॉटर वेट डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है, जिसे गीले हाथों या बरसात की स्थिति में भी रिस्पॉन्स देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
कितनी होगी कीमत?
कीमत की घोषणा करेगी, लेकिन अफवाहों की मानें तो भारत में Vivo V30e की कीमत 30,000 रुपये से कम कीमत से शुरू हो सकती है. कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि लेटेस्ट फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.