पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पहाड़ी मुसलमानों को कथित तौर पर धमकी देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पर गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और जेल भेजा जाना चाहिए।
भाजपा ने मंगलवार को पुंछ जिले में एक चुनावी सभा के दौरान ‘‘नफरती भाषण’’ और ‘‘आपत्तिजनक का इस्तेमाल करने’’ के लिए पुंछ जिले के प्रवक्ता सतीश भार्गव को पार्टी से निष्कासित कर दिया। मुफ्ती ने यहां पत्रकारों से कहा कि भार्गव पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा जाना चाहिए।