नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम किन 15 खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप खेलने जाएगी, इसका ऐलान हो गया है. विंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 21 मई को यूएस के लिए रवाना होगी. भारतीय सेलेक्टर्स ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं. 1 से 29 जून तक खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. यह मुकाबला अमेरिका में खेला जाएगा. शुभमन गिल, केएल राहुल और रिंकू सिंह जैसे कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया गया. 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे.
बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह टेस्ट में फर्स्ट च्वॉइस ओपनर हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शुभमन गिल पर प्राथमिकता मिली है. अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले जायसवाल ने अभी तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान वह एक शतक और 4 अर्धशतक के साथ 502 रन बना चुके हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 161.43 का रहा है. जायसवाल के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा रहा है. जायसवाल पहली बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. यह किसी भी फॉर्मेट में उनका पहला वर्ल्ड कप है.
शिवम दुबे बल्ले से मचा रहे धमाल
ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला इनदिनों आईपीएल में खूब रन उगल रहा है. शिवम पिछले दो आईपीएल सीजन से सीएसके के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शिवम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है. शिवम ने भारत के लिए 21 टी20 मैचों की 14 पारियों में 145.26 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी से 8 विकेट भी लिए हैं. दुबे जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज में टीम का हिस्सा थे. उन्होंने तीन पारियों में सबसे ज्यादा 124 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में उनकी फॉर्म बेजोड़ रही है. वह 172.41 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बना चुके हैं. टी20 विश्व कप में वह पहली बार खेलेंगे.
संजू सैमसन को मिला आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन का इनाम
आईपीएल के इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम संजू सैमसन (Sanju Samson) को मिला है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन विश्व कप टीम में शामिल होने के हकदार थे. पिछले कुछ समय से दिनेश कार्तिक की वजह से उनकी टीम में जगक नहीं बन पा रही थी. लेकिन मौजूदाआईपीएल में 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन ठोक चुके संजू को इस बार चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज नहीं किया. संजू पहली बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे. वह 25 टी20 इंटरनेशन मैचों की 22 पारियों में 374 रन ठोक चुके हैं.
सिराज पहली बार खेलेंगे टी20 विश्व कप
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि वह पहली बार टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे. वह अभी तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं. सिराज का इस आईपीएल सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल होने को लेकर संशय था. उन्होंने आईपीएल इस सीजन 9 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. बावजूद इसके सेलेक्टर्स ने उनपर विश्वास जताया है.
बेतरीन फॉर्म में हैं युजवेंद्र चहल
अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन अभी तक वह इस फॉर्मेट के विश्व कप में नहीं खेल पाए हैं. 2021 और 2022 टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जरूर वो शामिल थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल 2024 में वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 13 विकेट ले चुके हैं. उनका इस बार टी20 विश्व कप के प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है. चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं. उनके नाम 80 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं.
कुलदीप आईपीएल 2024 में कर रहे घातक गेंदबाजी
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी पहली बार टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे. कुलदीप इस समय दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वह 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं. 29 साल के कुलदीप 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं. इस बार कुल्चा के नाम से मशहूर कुलदीप और चहल की जोड़ी विश्व कप में खेलती हुई दिखाई देगी.