इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रविवार 21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया. इस मैच के दौरान विराट कोहली को आउट दिए जाने पर विवाद पैदा हो गया. नो बॉल ना दिए जाने को लेकर मैच के दौरान कोहली ने जबदस्त निराशा जाहिर की थी. मैच खत्म होने के बाद भी इसको लेकर चर्चा हो रही है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें अंपायर और विराट कोहली के बीच इसी चीज को लेकर बहस हो रही है.
विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में फुल टॉस बॉल पर आउट दिए के फैसले को लेकर बवाल हो गया. थर्ड अंपायर्स ने आरसीबी के स्टार खिलाड़ी को रिप्ले देखने के बाद आउट करार दिया था. इसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. हर तरफ इसको लेकर चर्चा की गई यहां तक की मैच के बाद अंपायर और विराट कोहली के बीच भी इसको लेकर बात हुई.
मैच के बाद का जो वीडियो सामने आया है उसमें विराट कोहली मैदान से बाहर आते दिख रहे हैं. वहीं खड़े अंपायर ने उनको रोका और आउट दिए जाने को लेकर बात की. ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते वक्त जब अंपायर ने विराट को रोककर बात की तो पीछे से कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह भी वहां आ गए. रिजर्व अंपायर अभिजीत बेंगेरी से बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आरसीबी की राह हुई मुश्किल
इंडियन प्रीमियर लीग में 6 लगातार हार झेल चुकी आरसीबी के प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. 8 मैच खेलने के बाद उसके खाते में सिर्फ 1 जीत है और अब महज 6 मैच ही और खेलना बाकी है. ऐसे में अपने बचे हुए सारे मैच जीतने के बाद भी टीम का आगे जाना मुश्किल है.