हृदयविदारक
हरदोई लखनऊ के निर्माणाधीन हाइवे पर पचकोहरा के पास एक सड़क हादसे में आज सुबह मणिकर्णिका नाम की एक नर्स की मृत्यु हो गयी । हादसे की जानकारी जब उनके पति योगेश जो कि एक अध्यापक थे, को दी गयी तो पति योगेश ने भी पत्नी वियोग में अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली ।
मणिकर्णिका हरदोई जिले के टड़ियावां स्वास्थ्य केंद्र पर एक नर्स के तौर पर कार्य करती थीं । सुबह स्कूटी से जब वो अपने स्वास्थ्य केंद्र जा रही थीं तभी पचकोहरा गांव के पास निर्माणाधीन हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने मणिकर्णिका को कुचल दिया । हेलमेट लगाए होने के बावजूद मणिकर्णिका की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । हादसे की जानकारी जब मणिकर्णिका के पति योगेश को दी गयी तो योगेश बेसुध हो गए और उन्होंने अपने घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ।
इस हृदयविदारक घटना की जानकारी पाकर हित मित्र परिचित अपरिचित सभी शोक और रोष से भर गए । स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे निर्माण का काम PNC नाम की कम्पनी करा रही है जिसकी लापरवाही से ऐसे हादसे अब उस मार्ग पर आम से ही हो गए हैं । हरदोई - लखनऊ हाइवे के उस मार्ग से निकलने में भी भय लगता है अब लोगों को ।
तस्वीर परिचय - सुबह हादसे के बाद मणिकर्णिका की स्कूटी , फाइल फोटो मणिकर्णिका और उनके पति योगेश की ।