इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की बातें होती है लेकिन वह सबको अपने बल्ले से जवाब देते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान के लंबे कैरियर से मंत्रमुग्ध भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि इस महान क्रिकेटर का दिमाग अभी भी उतना ही चुस्त है. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनके लंबे सफर पर विराम सिर्फ फिटनेस की वजह से लग सकता है.
धोनी ने इस आईपीएल सत्र में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के लिये कई मैचों में ताबड़तोड़ रन बनाये है. उथप्पा ने जियो सिनेमा से कहा ,‘‘ सिर्फ एक ही चीज उन्हें रोक सकती है, स्वास्थ्य. फिटनेस की वजह से ही शायद वे आगे नहीं खेलें. खेल के लिए उनका जुनून काफी गहरा है और वह खेलते रहना चाहते हैं. अगर कुछ उन्हें रोक सकता है तो वह उनका अपना शरीर है.’’
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को दिए जाने की जानकारी साथी की थी. वह पिछले सीजन में ही इसको लेकर इशरा कर चुके थे. बतौर खिलाड़ी इस बार खेलते हुए भी विकेट के पीछे से धोनी टीम को निर्देश देते नजर आते हैं.
धोनी की आक्रामक पारियों के बारे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा ,‘‘ दर्शकों का शोर और तेज होता जा रहा है. एम एस धोनी की मैदान पर मौजूदगी का यह जलवा है. हर पारी में वह और बेहतर खेल रहे हैं. उनका प्रभाव ऐसा है कि वह मैदान पर उतरते ही गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं.’’