Realme जल्द ला रहा है ये नया 5G फोन, 10 हजार रुपये से कम होगी कीमत

Realme जल्द ला रहा है ये नया 5G फोन, 10 हजार रुपये से कम होगी कीमत

नई दिल्ली: Realme C65 5G को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग के लिए ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है. हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है. वहीं, रियलमी ने इस फोन के लिए प्राइस रेंज की भी जानकारी दी है. फिलहाल डिजाइन और दूसरे स्पेसफिकेशन्स के लिए टीजर नहीं आया है. हालांकि, एक हालिया लीक से हैंडसेट की कुछ डिटेल जरूर सामने आई है. उम्मीद है कि ये फोन Realme C65 4G को जॉइन करेगा, जिसे चुनिंदा एशियन मार्केट्स में इस साल की शुरआत में लॉन्च किया गया था.

कंपनी ने Realme C65 5G के लिए एक टीजर पोस्टर जारी किया है. साथ ही कंफर्म किया है कि फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी. इमेज में दावा किया गया है कि ये हैंडसेट सेगमेंट का फास्टेस्ट एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन होगा. रियलमी इंडिया साइट पर एक प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो गया है. हालांकि, इसमें कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

एक हालिया लीक से पता चला है कि ये फोन 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 12 हजार से 15 हजार तक होगी. हालांकि, माना जा सकता है कि इसके बेस मॉडल की कीमत 10,000 रुपये के अंदर रखी जाएगी और बाकी वेरिएंट्स 15,000 रुपये तक हो सकते हैं. लीक्स के मुताबिक ये फोन 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. साथ ही इसे ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

Realme C65 5G के कुछ स्पेसिफिकेशन्स Realme C65 4G के जैसे हो सकते हैं. फोन का 4G ऑप्शन MediaTek Helio G85 SoC, 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है. हालांकि, 5G वेरिएंट में प्रोसेसर कोई दूसरा ही दिया जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *