नई दिल्ली: Gmail दुनियाभर में मशहूर है. ये एक पॉपुलर ई-मेल सर्विस है. इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए काफी सारे फीचर्स दिए जाते हैं. हालांकि, सभी फीचर्स की जानकारी यूजर्स को नहीं होती है. कुछ फीचर्स यूजर्स को सीधे तौर पर दिख जाते हैं लेकिन कुछ हिडन रहते हैं. ऐसा ही एक फीचर confidential mode वाला है. इस मोड को मैनुअल तरीके से इनेबल करना होता है. ये फीचर में जीमेल में काफी समय से मिलता है. लेकिन, इसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं होती है. इस मोड का इस्तेमाल कर किसी भी ई-मेल को सिक्योर किया जा सकता है. इस मोड के जरिए भेजे गए मेल को फॉर्वर्ड, कॉपी या प्रिंट नहीं किया जा सकता है. साथ ही रिसीवर इस मेल के मैसेज या अटैचमेंट को डाउनलोड भी नहीं कर सकते.
हालांकि, इस मेल का स्क्रीनशॉट जरूर लिया जा सकता है. गूगल का दावा है कि कॉन्फ़िडेंशियल मोड यूजर्स को गलती से मैसेज शेयर करने से रोकने में मदद करता है. लेकिन गूगल ये भी चेतावनी देता है कि रिसीवर रिसीवर मैसेज और अटैचमेंट्स को कॉपी या डाउनलोड करने के लिए मैलिशियस सॉफ्टवेयर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Gmail के कॉन्फ़िडेंशियल मोड से क्या किया जा सकता है?
जीमेल के कॉन्फ़िडेंशियल मोड के जरिए यूजर्स किसी मेल में एक्सपायरेशन डेट सेट कर सकते हैं और किसी भी समय मेल से एक्सेस हटा सकते हैं. लाथ ही इस मेल को ओपन करने के लिए रिसीवर को एक वेरिफिकेशन कोड की भी जरूरत होगी. साथ ही कॉन्फ़िडेंशियल मोड के मेल को शेड्यूल नहीं किया जा सकता. दूसरे शब्दों में, गोपनीय मोड का इस्तेमाल करते समय जब आप किसी मेल को भेजेंगे उस पर आपका पूरा कंट्रोल होगा.
ऐसे इस्तेमाल करें कॉन्फ़िडेंशियल मोड:
इसके लिए लैपटॉप पर सबसे पहले जीमेल पर जाएं.
फिर कंपोज पर क्लिक करें.
फिर विंडो में बॉटम राइट से कॉन्फ़िडेंशियल मोड को ऑन करें. ताले की तरह का आइकन आपको नीचे की तरफ दिख जाएगा.
फिर एक्सपायरेशन डेट और पासकोड सेट करें. आप यहां 1 दिन से लेकर 5 साल तक की एक्सपायरी सेट कर सकते हैं. वहीं, बिना पासकोड भी मेल भेजे जा सकते हैं.
फिर सेव कर दें.