लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान करने पहुंच रहे है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे है। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, नगीना, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर और मुरादाबाद में मतदान हो रहे है।
मतदाता यहां लगातार घरों से बाहर निकलकर मतदाधिकार का उपयोग कर रहे है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता शामिल होकर अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर सभी दिग्गजों ने अपील की है कि लोग अपने मत का सही उपयोग कर देश की तरक्की में योगदान दें। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मतदान को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है। समाजवादी पार्टी शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंची है।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में कुल आठ सीटों पर वोटिंग की जा रही है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना लोकसभा सीट के शामली में गर्वमेंट वूमेन कॉलेज, कांदला की बूथ संख्या 292, 290 पर विशेष वर्ग के मतदाताओं के साथ मतदान कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया है। कैराना लोकसभा सीट की शामली में ही बूथ संख्या 46 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत भी मिली है। पार्टी ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके बाद चुनाव आयोग ने इन दोनों मामलों पर संज्ञान लिया है।
सपा प्रत्याशी ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हरेन्द्र मलिक चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंचे है। शिकायत को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने बूथ कैप्चरिंग की है। उन्होंने गांव कुटबा कुटबी में पैरा मिलिट्री फोर्स भेजकर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाा है।
ईवीएम खराब होने की भी शिकायत
इसके अलावा सहारनपुर लोकसभा सीट पर एक मतदान केंद्र की बूथ संख्या 169 और 173 पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी दर्ज की है। वहीं सहारनपुर लोकसभा के नकुड़ के सरूरपुर तगा में बूथ संख्या 227 पर भी ईवीएम की मशीन खराब हो गई है। रामपुर लोकसभा के नगर पालिका स्वार में बूथ संख्या 118, पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के पूरनपुर के ग्राम लोधीपुर में बूथ संख्या 95 पर भी ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत समाजवादी पार्टी ने की है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि ईवीएम मशीनें खराब हैं, जिस कारण मतदान काफी धीरे हो रहा है। इससे मतदान प्रभावित हो रहा है।