गौतमबुद्ध नगर जिले मेंशेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर एक सेवानिवृत्त अधिकारी से कथित तौर पर 43.50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
साइबर अपराध थाना के निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर दी है कि कुछ दिन पहले उनके पास व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया जिसमें शेयर बाजार में निवेश करने पर बेहतर मुनाफ दिलाने की बात की गई थी।
कुमार ने तहरीर के हवाले से बताया कि नोएडा सेक्टर-50 निवासी श्रीवास्तव से ठग ने कई दौर की बातचीत की और विश्वास में लेने के बाद एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कराया और कई किस्तों में 43.50 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए।
उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव ने जब राशि वापस करने को कहा तो ठग ने इनकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने साइबर अपराध थाने से संपर्क किया। कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की प्रकरण की जांच की जा रही है।