आईपीएल 2024 में एक ऐसा स्पेशलिस्ट बॉलर खेल रहा है, जिसने अब तक 6 मैच खेल लिए हैं. उसने इन सभी छह मैच में गेंदबाजी की है. लेकिन सिवाय हर मैच में फ्लॉप रहा है. इस स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर ने अब तक खेले 6 आईपीएल मैचों में सिर्फ एक बार विकेट लिया है. हम बात कर रहे है रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की. अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2024(IPL 2024) में अब तक खेले सभी 6 मैचों में गेंदबाजी की है. लखनऊ सुपरजायंट्स से मुकाबले छोड़ दें तो अश्विन ने एक बार भी विकेट नहीं लिया है. अश्विन ने 24 मार्च को खेले गए मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में 35 रन देकर एक विकेट लिया था. अश्विन ने मार्कस स्टॉयनिस को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया था.
37 साल के अश्विन ने इसके बाद 5 मैच और खेल लिए हैं लेकिन इनमें से किसी में भी उन्हें विकेट नहीं मिला है. अश्विन ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 23 ओवर गेंदबाजी की है. अश्विन ने इन 23 ओवर में 209 रन खर्च किए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 209.00 और स्ट्राइक रेट 138.00 है.
टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के दावेदार
आईपीएल 2024 में अब तक 79 गेंदबाजों ने एक या इससे अधिक विकेट लिए हैं. इन 79 गेंदबाजों में अश्विन का नाम अभी सबसे नीचे दर्ज है. अश्चिन के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि यह गेंदबाज जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा और विकेट चटकाएगा. अश्विन भारत के लिए पिछले दोनों वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) खेल चुके हैं. जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में चुने जाने का दावेदार माना जा रहा है.
राजस्थान रॉयल्स ने 7 में से 6 मैच जीते
अश्विन के लिए राहत की बात यह है कि उनके खराब प्रदर्शन का राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए 7 में से 6 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. अश्विन ने इन अब तक 3 मैचों में बैटिंग की है और 53 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा है. अश्विन को कई बार बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जाता है.
5 गेंदबाजों ने लुटाए 100+ रन, विकेट एक ही मिला
आईपीएल में अश्विन के अलावा भी 3 ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में एक विकेट लेने के लिए 100 रन से ज्यादा लुटा दिए हैं. इनमें मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड और क्वेना मफाका शामिल हैं. आरसीबी के मयंक डागर ने 5 मैच खेले हैं. उन्होंने इन 5 मैचों में 11.5 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ एक विकेट ले सके. इसके लिए उन्होंने 120 रन खर्च किए. इसी तरह एक विकेट लेने के लिए अल्जारी जोसेफ ने 115, शेफर्ड ने 109 और मफाका ने 103 रन खर्च किए.