कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में बुधवार को कर्नाटक के मांड्या और कोलार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार वह करीब 1:20 बेंगलुरु पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से मांड्या जाएंगे और करीब 2:10 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह करीब चार बजे होने वाली जनसभा को संबोधित करने के लिए कोलार रवाना हो जाएंगे। कर्नाटक में दो चरण में चुनाव होंगे। मांड्या और कोलार दोनों में पहले चरण में मतदान होगा। राज्य की 14 सीट पर 26 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण में सात मई को शेष सीटों पर वोटिंग होगी।
एक महीने पहले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद गांधी की राज्य की यह पहली यात्रा है। मांड्या और कोलार में कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल जनता दल (सेक्युलर) से है।
मांड्या में जद (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी और स्टार चंद्रू के नाम से मशहूर कांग्रेस के वेंकटरमणे गौड़ा के बीच मुकाबला है, वहीं कोलार में कांग्रेस के केवी गौतम और जद(एस) के उम्मीदवार एम. मल्लेश बाबू आमने-सामने होंगे।