कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं और उसी के तहत दक्षिण कन्नड़ जिले में प्रतिदिन 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का उनके घर पहुंच कर मतदान कराया जा रहा है और अब तक कुल 6658 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने अपना मतदान कर दिया है।
दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने यहां एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का उनके घरों पर पहुंच कर मतदान कराने का विशेष प्रबंध किया है जिसके तहत प्रतिदिन यहां ऐसे मतदाताओं का गुप्त मतदान कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे कुल 8010 मतदाताओं को दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र में चिह्नित किया गया था जिन्होंने मतदान केन्द्रों तक पहुंच पाने में अपनी असमर्थता व्यक्त की थी और उनमें से 6658 मतदाताओं का मतदान संपन्न करा लिया गया है।