क्रिकेटर बनने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है. वे चाहें तो बिहार टीम का हिस्सा बनकर आगामी दिनों में होने वाले मैचों में अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं. हालांकि, इसमें शामिल होने के लिए उन्हें कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. तब जाकर वे बेहतर क्रिकेटर के रूप में उभर कर सीवान और बिहार का कुशल नेतृत्व कर सकते हैं. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने BCA सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू किया है.
सीवान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि इसमें वैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो जिला क्रिकेट लीग (2023-24) खेल चुके हैं. इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि जिन बैटर ने 100 या उससे अधिक रन, जबकि जिस बॉलर ने 5 या उससे अधिक विकेट और जिस ऑलराउंडर ने 75 रन और 3 या उससे अधिक विकेट लिए हों, वे ही इसके लिए योग्य होंगे. वहीं क्रिकेटर अप्लाई कर सकेंगे.
यहां जमा कराना होगा कागजात
अजय कुमार ने बताया कि सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टीम में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा. खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, पिता/ मां का नाम, कंप्यूटरीकृत जन्म प्रमाण-पत्र, तीन साल का स्कूल का मार्कशीट, पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जिला क्रिकेट संघ सीवान के कार्यालय राजपूत भवन में रिपोर्ट करना होगा. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद योग्य खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.