पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार के खिलाफ की गई एक कथित टिप्पणी के विरोध में भाजपा समर्थकों ने रविवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय पर ताला लगा दिया।
तमलुक लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार देबांगशु भट्टाचार्य के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों ने कई घंटों बाद ताला तोड़ा और इलाके से लोगों को हटाया। टीएमसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता प्रलय पाल ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल में एक बैठक के दौरान नंदीग्राम से विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी एवं उनके परिवार को पूर्व मेदिनीपुर स्थित कांथी का ‘‘गद्दार’’ कहा था।
पाल ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमारे नेता अधिकारी और वहां के लोगों का अपमान किया। हमने तृणमूल की एक वरिष्ठ नेता की ऐसी अरुचिकर टिप्पणियों के विरोध में सड़क अवरुद्ध कर दी और तृणमूल के कार्यालय पर ताला लगा दिया।’’
भट्टाचार्य ने भाजपा के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि हर कोई समझता है कि मुख्यमंत्री का मतलब किससे था और सभी को पता है कि अधिकारी ने प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की पूछताछ से बचने के लिए तृणमूल छोड़ दी एवं वह भाजपा में शामिल हो गए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी पूर्व मेदिनीपुर के लोगों का बहुत सम्मान करती है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा मुख्यमंत्री के नाम पर झूठ फैला रही है, लेकिन नंदीग्राम के लोग उनके उकसावे में नहीं आए।