पिछले कुछ महीने से यशस्वी जायसवाल सुर्खियों में हैं. इस युवा ओपनर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर के पहले टेस्ट में शतक ठोककर यशस्वी चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरे थे. फिलहाल यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. आइए जानते हैं यशस्वी का नेट वर्थ कितना है और इतनी कमाई कहां से करते हैं.
‘वेबसाइट नॉलेज डॉट कॉम’ के मुताबिक यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ आज लगभग 16 करोड़ से ज्यादा है जो साल 2023 में यानी पिछले साल लगभग 12 करोड़ थी. साल 2019 में उनका नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ के आसपास था जो 2020 में बढ़कर 5 करोड़ हो गया वहीं 2021 में यह 8 करोड़ जबकि 2023 तक यह बढ़कर यह 12 करोड़ से ज्यादा हो गया था. पिछले ही साल यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में 5 BHK फ्लैट भी खरीदा था.
यशस्वी घरेलू क्रिकेट से भी अच्छी कमाई करते हैं. वह अभी तक फर्स्ट क्लास मैच खेलते हैं. बीसीसीआई 21 प्रथम श्रेणी मैचों से कम खेलने वाले खिलाड़ियों को 40000 रुपये प्रति दिन देती है. इसके अलावा लिस्ट ए और टी20 से भी कमाई करते हैं. यशस्वी जायसवाल अब टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं अब उन्हें यहां से भी कमाई हो रही है. यशस्वी जायसवाल विज्ञापन से भी लगभग एक करोड़ रुपये कमाते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट से वह लगभग 24 लाख से ज्यादा कमा चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल को साल 2020 में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था. साल 2021 में भी इस फ्रेंचाइजी ने इसी अनुबंध के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया लेकिन साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 4 करोड़ में रीटेन किया. इसके बाद साल 2023 में भी उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ में अपने साथ जोड़े रखा.