उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक बाजार में स्थित एक दुकान में शुक्रवार शाम आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने तक आसपास की दुकानें बंद रहीं। उन्होंने बताया कि दुकान सह गोदाम में रखे एक सिलेंडर से एलपीजी के संदिग्ध रिसाव के कारण आग लग गई।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर हमें सेक्टर पांच के हरोला बाजार में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। इस दुकान में शादियों और अन्य समारोहों में इस्तेमाल होने वाले डिस्पोजेबल डोने और कप रखे हुए थे।
उन्होंने बताया, दमकल की आठ गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। चौबे ने बताया कि दुकान बाजार में थी, इसलिए दमकल की गाड़ियों को उस स्थान तक पहुंचने में थोड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिसकर्मी तथा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एहतियात के तौर पर बाजार को तुरंत बंद करवा दिया गया। चौबे ने बताया कि सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।