iPhone 16 Series Leaks: Apple लवर्स को लगा झटका, इस बार भी बैटरी नहीं रहेगी खास

iPhone 16 Series Leaks: Apple लवर्स को लगा झटका, इस बार भी बैटरी नहीं रहेगी खास

iPhone 15 Series लॉन्च होने के बाद से ही iPhone 16 Series से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी सितंबर या फिर अक्टूबर में Apple की नई सीरीज को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले आईफोन 16 सीरीज के फीचर्स को लेकर लीक्स सामने लगे हैं. फोन की डमी इमेज लीक होने के बाद अब हाल ही में इस अपकमिंग सीरीज की बैटरी डिटेल्स से जुड़े लीक्स सामने आए हैं.

आप भी अगर Apple की अपकमिंग सीरीज के बारे में नई-नई जानकारियां जानने को लेकर उत्सुक रहते हैं तो आइए जानते हैं कि इस साल आईफोन सीरीज की बैटरी में क्या बदलाव होने वाला है? हाल ही में एक टिप्स्टर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर iPhone 16, iPhone 16 Plus के अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बैटरी डिटेल्स की जानकारी शेयर की है.

iPhone 16 Series Battery Details: बैटरी साइज में होगा बदलाव!

लेटेस्ट लीक्स से इस बात का संकेत मिला है कि कंपनी इस साल आईफोन 16 सीरीज के बैटरी साइज को बढ़ा सकती है. आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि इस साल ज्यादा क्षमता वाला बैटरी मिलेगी जो पहले की तुलना लंबे समय तक आप लोगों का साथ देगी.

वहीं, एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि आईफोन 16 सीरीज में उतारे जाने वाले सभी मॉडल्स में बड़ी बैटरी नहीं होगी. एक मॉडल ऐसा भी होगा जिसमें ग्राहकों को छोटी बैटरी से काम चलाना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 Plus की तुलना में इस साल iPhone 16 Plus में ग्राहकों को छोटी बैटरी मिलेगी.


टिप्स्टर ने बताया कि आईफोन 16 में 3516mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा आईफोन 16 प्लस में 4006mAh की बैटरी मिल सकती है जो पिछले साल उतारे गए आईफोन 15 प्लस वेरिएंट की तुलना में छोटी होगी. आईफोन 15 प्लस में 4383 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई थी.

प्रो वेरिएंट्स होंगे ज्यादा दमदार

इसके अलावा अगर प्रो वेरिएंट्स की बात करें तो आईफोन 16 प्रो में जान फूंकने के लिए 3355mAh की दमदार बैटरी का साथ मिल सकता है. इसके अलावा आईफोन 16 सीरीज के सबसे महंगे मॉडल आईफोन 16 प्रो मैक्स में कंपनी की तरफ से 4676mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है.

याद दिला दें कि पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में 4422एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है. एपल कभी भी बैटरी और रैम डिटेल्स की जानकारी शेयर नहीं करता है. लेकिन आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद टियरडाउन वीडियो से इस बात का खुलासा हुआ था कि इस सीरीज में 3367mAh से 4422mAh तक की क्षमता वाली बैटरी दी गई है.

लीक हुई जानकारी से पता चला है कि आईफोन 15 सीरीज की तुलना इस बार आईफोन 16 की बैटरी का साइज 5.8 फीसदी तो वहीं, प्रो मॉडल्स का बैटरी साइज 2 फीसदी तक बढ़ेगा.

iPhone 16 Series Specifications: हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

इस साल लॉन्च होने वाले नए आईफोन मॉडल्स में आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह एक्शन बटन दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन के राइड साइड में कैप्चर बटन मिल सकता है. डिस्प्ले साइज की बात करें तो आईफोन 16, 16 प्लस की तुलना आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो प्लस वेरिएंट्स बड़े डिस्प्ले साइज के साथ उतारे जा सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *