पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले युवा क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए सत्र अंडर-19 प्रवेश के लिए 13 अप्रैल को मेरठ के भामाशाह पार्क में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में जिन युवा क्रिकेटर ने यूपीसीए में अपना पंजीकरण कर लिया है. वह सभी युवा खिलाड़ी अपने पहचान पत्र एवं पंजीकरण स्लिप के साथ मैदान पर पहुंचकर ट्रायल में शामिल हो सकते हैं.
एमडीसीए कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गोयल ने लोकल -18 की टीम से फोन पर बात करते हुए बताया कि सुबह 7:00 बजे से भामाशाह पार्क में 13 अप्रैल को ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसमें पंजीकृत युवाओं को ही ट्रायल का मौका मिलेगा. ऐसे में जिन युवाओं ने पंजीकरण कर लिया है. वह सभी युवा समय से पूर्व ट्रायल स्थल पर पहुंच कर हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि जो भी युवा खिलाड़ी अभी पंजीकरण करने से वंचित रह गए हैं. ऐसे सभी खिलाड़ियों को ऑन द सपोर्ट भी पंजीकरण का अवसर दिया जाएगा. इसके लिए 400 का शुल्क देना होगा. ट्रायल में सफल युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा.
ट्रायल से निखरती है प्रतिभा
गोयल का कहना है कि ट्रायल के माध्यम से युवाओं के अंदर जो प्रतिभा छुपी होती है. उसे बाहर लाकर निखारने में मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि ट्रायल में चयनित युवाओं को और भी बेहतर प्रशिक्षण मिलता है. इसके बाद उन्हें प्रदेश, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने के कई मौके मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार, प्रियम गर्ग, समीर रिजवी सहित विभिन्न प्रकार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी इस प्रक्रिया से आगे बढ़े हैं.
बता दें कि मेरठ को स्पोर्ट्स सिटी हब के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में क्रिकेट के प्रति युवाओं में यहां दीवानगी देखने को मिलती है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यहां पर विभिन्न अकादमी में युवा क्रिकेट की बारीकियां सीखते हुए हुए नजर आ जाएंगे.