Uttar Pradesh: सुलतानपुर में सपा प्रत्याशी का रुपये बांटने वाला वीडियो वायरल, नोटिस जारी

Uttar Pradesh: सुलतानपुर में सपा प्रत्याशी का रुपये बांटने वाला वीडियो वायरल, नोटिस जारी

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग ने सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार भीम निषाद को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सपा प्रत्याशी निषाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक विधायक को 500 रुपये के नोट की गड्डी देते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए. वर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की लिखित शिकायत की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बल्‍दीराय के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विदुषी सिंह को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

उपजिला अधिकारी विदुषी सिंह ने बताया कि सपा प्रत्याशी भीम निषाद से सार्वजनिक हुए वीडियो पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी का जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *