सीधी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सीधी जिले पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि कांग्रेस ने भाई को भाई से बांटकर राजनीति की. जो प्रत्याशी विधानसभा का चुनाव जीते नहीं, वो लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है. अब काम की बात पर चुनाव हो रहा है. आज अमेरिका और यूरोप के कई देशों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. आज भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में 5वें नंबर पर पहुंच गया है. आगे जाकर भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यस्था बनेगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज दवाइयां और मोबाइल भारत में ही बन रहे हैं. पहले मोबाइल पर मेड इन चाइना लिखा होता अब मेड इन इंडिया लिखा होता है. आज भारत दुनिया को खिलौने बेच रहा है, जबकि पहले चीन के खिलौने आते थे. मध्य प्रदेश में 1 लाख 65 हजार किलोमीटर हाईवे बन गए हैं. गांव-गांव तक इटरनेट पहुंचाने के लिए फाइबर लाइनें बिछाई गईं. रेल से लेकर हवाई संपर्क भी बढ़ा है. इस दौरान नड्डा इंडिया गठबंधन पर भी जमकर बरसे. उन्होंने खास कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी मीसा भारती को निशाने पर लिया.
बौखला गए हैं इंडिया गठबंधन के सदस्य- जेपी नड्डा
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को हार सामने दिख रही है. वे बौखला गए हैं. बौखलाहट में पीएम मोदी को अपशब्द कह रहे हैं. मीसा भारती ने कल पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बात कही. पीएम मोदी 12 साल मुख्यमंत्री रहे दस साल से प्रधानमंत्री रहे, उनके बारे में इस तरह की भाषा का उपयोग करेंगे आप? नड्डा ने जनता से सवाल किया कि क्या लालू बेल पर नहीं है, राबड़ी यादव बेल पर है कि नहीं है. उन्होंने जमीन के बदले नौकरी का घोटाला किया. पशुओं का चारा खा गए.