Bihar: नीतीश कुमार विशेष बस से करेंगे रोड शो और जनसभा, जानिये यात्रा की रूपरेखा

Bihar:  नीतीश कुमार विशेष बस से करेंगे रोड शो और जनसभा, जानिये यात्रा की रूपरेखा

पटना: लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दौरे में साथ रहने के बाद अब अकेले भी चुनावी यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसके लिए जदयू ने विशेष उपाय किए हैं. नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार बस से चुनावी यात्रा पर जनता के बीच निकलने वाले हैं. इस दौरान वह रोड शो भी करेंगे. जिस बस से सीएम यात्रा करेंगे उसका नाम निश्चय रथ रखा गया है. जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री रहने के के दौरान पहली बार बस से चुनावी यात्रा पर जनता के बीच निकलने वाले हैं, जबकि इसके पहले सड़क मार्ग से कार से और हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करते रहे हैं. वहीं वह पहली बार रोड शो भी करनेवाले हैं.

दरअसल, नीतीश कुमार के चुनावी दौरे को लेकर जदयू ने विशेष तैयारी की है, ताकि नीतीश कुमार जनता के बीच जाएं और लोगों से ज्यादा से ज्यादा आमने-सामने रूबरू हो सकें. जनता को जन संवाद के जरिये अपनी बात कह सकें. नीतीश कुमार की यात्रा के लिए एक विशेष बस तैयार किया गया है, जिसका नाम निश्चय रथ रखा गया है. इस बस में तरह तरह के स्लोगन लिखा हुआ है. जैसे- सेवा ही धर्म है, रोजगार मतलब नीतीश कुमार, पूरा बिहार हमारा परिवार. इन स्लोगन्स के साथ-साथ नीतीश कुमार के 18 वर्षों के विकास कार्यों को लेकर बनाए गए धुन सहित गाने को भी लगातार बजाए जाएंगे, ताकि लोगों को पता चल सके कि नीतीश कुमार ने बिहार का कितना विकास किया है.

पहली बार बस से चुनाव प्रचार करेंगे नीतीश कुमार

सीएम के प्रचार के लिए एक खास बस डिजाइन किया गया है. बस में आराम करने के लिए बिस्तर भी बनाया गया है साथ ही कुछ लोगों के बैठने के लिए आराम कुर्सी की व्यवस्था की गई है. बस में एक खास डिजाइन में खड़े होने की व्यवस्था की गई है, जिसे स्प्रिंग के सहारे ऊपर नीचे किया जा सकता है, ताकि नीतीश कुमार जिस रास्ते से भी जाए वहां बस के ऊपरी हिस्से में जाकर लोगों का अभिवादन कर रोड शो कर सकें. साथ ही बस के ऊपरी हिस्से से लोगों को विशेष माइक के सहारे संबोधित भी कर सके.

नालंदा के बिहार शरीफ में नीतीश कुमार का रोड शो

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नवादा के वारसलीगंज स्थित माफिगढ़ गांव में चुनावी सभा को  संबोधित करेंगे. यहां एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बिहार शरीफ में इसी बस पर सवार होकर एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के लिए रोड शो करेंगे. साथ ही बिहार शरीफ में ही जन संवाद भी करेंगे. इस दौरान उनके साथ राज्य सभा सांसद संजय झा भी रहेंगे. वहीं बिहार शरीफ के बाद नीतीश कुमार नवादा के लिए रवाना हो जाएंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *