School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जैसी भयावह घटना आंखों से उतरी नहीं है कि सेंट्रल दिल्ली के आईपी स्टेट थाने के सामने भी लगभग ऐसा ही मामला देखने को मिला है. यहां 42 बच्चों से भरी बेकाबू स्कूल बस ने ऑटो और बाइक सवार को रोंद दिया और सवार बाइक सहित बस के पहियों के नीचे आ गया. बाइक सवार की अस्पताल में मौत हो चुकी है.
जबकि इस घटना में ऑटो चालक के अलावा बस में सवार एक बच्चा घायल हो गया है. बता दें कि आज सुबह आईटीओ के पास एक निजी स्कूल की बस तकरीबन 42 बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी. तभी आईपी स्टेट थाने की रेड लाइट के सामने स्कूल बस ने अचानक सामने चल रहे एक बाइक सवार और ऑटो चालक को जबरदस्त टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बस के नीचे आ गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई. जबकि ऑटो की छत और पीछे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया और ऑटो चालक भी घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक बस में 42 स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे बस चालक ने पुलिस को जानकारी दी कि रेड लाइट एकदम से हो जाने की वजह से उसकी बस के ब्रेक नहीं लगे और बस ने बाइक सवार और ऑटो चालक को हिट कर दिया. इस घटना में घायल हुए बच्चे को भी इलाज के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस ने बस को जब्त कर मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है.