दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लंबी पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उन्होंने ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्हें गलत आधार पर गिरफ्तार किय गया है. हालांकि, सीएम केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट या फिर दिल्ली हाईकोर्ट कहीं से भी राहत नहीं मिल सकी. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. सीएम केजरीवाल की ओर से CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के समक्ष उपस्थित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को तत्काल देखने की बात कही है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी की तरफ से ASG एसवी राजू पेश हुए थे. हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया था.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने मौखिक रूप से अपनी दलील पेश की. वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनके मुवक्किल केजरीवाल की गिरफ्तारी वैसे दस्तावेजों के आधार पर की गई है, जिसपर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इन दस्तावेजों को उनसे छुपाया गया था. अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘मैंने इस मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए ई-मेल किया है. यह एक मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी से जुड़ा मामला है.’ इस पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मैं इसे तत्काल देखूंगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सभी ई-मेल को देखा जाए.’ सुप्रीम कोर्ट में सोमवार से कामकाज शुरू होगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई हो.
दिल्ली हाईकोर्ट में ASG राजू
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट ने माना था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं है. जांच एजेंसी ईडी की ओर से हाईकोर्ट में पेश हुए ASG एसवी राजू ने कोर्ट को बताया था कि गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी तरह से सही है. उन्होंने आगे कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी की वजह के बारे में लिखित में जानकारी दी गई थी. हालांकि, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है.
सीएम केजरीवाल घोटाले का किंगपिन- ED
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की निरस्त आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले ED की ओर से केजरीवाल को आधा दर्जन से ज्यादा बाद समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया था. हालांकि, वह एक बार भी जांच एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. इसके बाद सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.