राष्ट्रीय राजधानी की दिल्ली मेट्रो में कई तरह की रील्स बनाकर लोग वायरल करते है। मगर होली से कुछ ही दिन पहले मेट्रो में दो युवतियों ने अश्लील तरीके से वीडियो बनाई गई थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।
इन युवतियों ने मेट्रो कोच में होली खेलने और वीडियो बनाए जाने का काम किया था। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों ही युवतियों ने मेट्रो में अश्लील रील्स बनाई थी जिसके बाद नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ आठ अप्रैल को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज हुआ था। युवतियों के खिलाफ धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने) और मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक ये मामला तब दर्ज हुआ जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पुलिस से उस वीडियो की गहन जांच करने को कहा गया था। इसमें बीते महीने ट्रेन में दो युवतियों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक दूसरे पर होली के रंग लगाती दिख रही थी। इस अश्लील हरकत को लेकर दिल्ली पुलिस को ये पत्र लिखा गया था।
पुलिस उपायुक्त के पी एस मल्होत्रा के अनुसार दिल्ली मेट्रो में अश्लील और गैरकानूनी गतिविधियों के संबंध में एक मेट्रो अधिकारी से शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो महिलाओं ने एक अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित किया। पुलिस उपायुक्त मल्होत्रा ने कहा,‘‘जांच के दौरान नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया और ग्रेटर नोएडा की रहने वाली दोनों महिलाओं का पता लगाया गया। दोनों ने 21 मार्च को चलती मेट्रो ट्रेन में वीडियो बनाने में अपनी भूमिका स्वीकार की।