इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रनों की बरसात करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो नाम सबसे उपर है उसी ने सबसे ज्यादा डॉट बॉल भी खेले हैं. कमाल की बात यह कि बल्ले से जमकर हल्ला बोलने वाले बैटर का नाम ऐसी लिस्ट में हैरान करता है. इस सीजन में पहला शतक जमाने वाला बैटर जो भारत का सबसे बड़ा खिलाड़ी भी है वही सबसे ज्यादा बॉल को डॉल खेल रहा है. लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम नहीं है जबकि डेविड वार्नर और डि कॉक टॉप 5 में हैं.
अब तक इस बार के आईपीएल में सिर्फ दो शतकीय पारी देखने को मिली है. इसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भारतीय स्टार ने सीजन का अपना पहला और किसी भी बल्लेबाज द्वारा पहली सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड बनाया. 300 रन बनाने वाले कोहली इस वक्त अकेले बैटर हैं. वहीं सबसे ज्यादा डॉट बॉल भी इसी बल्लेबाज के नाम दर्ज है
सबसे ज्यादा डॉट बॉल
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल विराट कोहली के हिस्से है. उन्होंने अब के खेले गए मुकाबलों में कुल 31 फीसदी बॉल पर रन नहीं बनाए. 216 बॉल का सामना करते हुए 316 रन बनाने वाले बैटर के नाम कुल 67 डॉट बॉल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रितुराज गायकवाड ने 55 बॉल डॉट खेले हैं. तीसरे नंबर पर 53 डॉट खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वार्नर का नाम है. क्विंटन डि कॉक जो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं 44 डॉट बॉल खेल चुके हैं.