कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये रिजल्ट 10 अप्रैल को जारी हुआ है, जिसका छात्रों को कई दिनों से इंतजार था। बोर्ड ने 12वीं कक्षा के प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट के रिजल्ट की घोषणा की है।
गौरतलब है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा राज्य में एक से 22 मार्च तक आयोजित हुई थी। इस वर्ष कुल 6.9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में बैठने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट जांच कर सकते है।