कुछ हजार की नौकरी करने वाले ने आईपीएल से जीते 3 करोड़ , बाबा नींब करौरी महाराज को दिया श्रेय

कुछ हजार की नौकरी करने वाले ने आईपीएल से जीते 3 करोड़ , बाबा नींब करौरी महाराज को दिया श्रेय

Hardoi ( UttarPradesh)

कुछ हजार की नौकरी करने वाले ने जीते 3 करोड़ , बाबा नींब करौरी की भक्ति को दिया श्रेय , बाबा ने बदल दिया जीवन 

कहते है न जब ईश्वर देता है तो छप्पर फाड़ के , बीजेपी नेता सत्यम सिंह कनौजिया की प्राइवेट कम्पनी में कुछ हजार की तनख्वाह पर कार्य करने वाले राजकुमार 1997 से ईमानदारी से अपना काम करके बाबा नीम करौली महाराज की भक्ति करते है ।  उनकी कम्पनी के स्टाफ में किसी ने एक गेमिंग एप पर इनका 1 रुपया लगा दिया और अगले 3 घंटे में राजकुमार करोड़ पति बन चुके थे । 

हम यहां ऐसे किसी भी शार्ट कट से कम समय मे ज्यादा रुपये कमाने या कमवाने का ना तो समर्थन करता हूँ और ना ही प्रचार /प्रसार या प्रोत्साहन पर दशकों से संघर्ष करते हुए , अपने कर्म करते हुए , भक्ति भाव मे डूबे रहें यदि आप तो कोई न कोई , कभी न कभी , किसी न किसी माध्यम से ऐसा जरूर आएगा जो आपका जीवन बदल देगा, बस आप न बदलियेगा , अपने आचार विचार न बदलियेगा ।

राजकुमार जी को खंज़र सूत्र की टीम की तरफ से  बधाई और शुभकामनाएं ।

जय बाबा की ।।



 nqgyzt
kpauls26@googl.win, 14 April 2024

Leave a Reply

Required fields are marked *