केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें युद्धग्रस्त यूक्रेन से लाए गए छात्रों के एक समूह से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की धनराशि मिली है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।
मुरलीधरन ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा यूक्रेन से लाए गए छात्रों की ओर से लोकसभा चुनाव उम्मीदवारी का नामांकन पत्र जमा करने के लिए धनराशि मिली है। उनके व्यवहार से बहुत प्रभावित हूं, उनका कार्य केरल के युवाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारी विश्वास का प्रतीक है।’’
फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया था। मुरलीधरन संसदीय कार्य राज्यमंत्री भी हैं।