क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि आपके पुराने कपड़े भी आपको पैसे दिला सकते हैं? नहीं न लेकिन ऐसा मुमकिन है. जिन कपड़ों को आप पुराना समझकर फेंक देते हैं उन्हें आप फेंकने के बजाय ऑनलाइन बेचकर पैसे का सकते हैं, अब आपका सवाल होगा कि आखिर ऑनलाइन कहां बिकते हैं पुराने कपड़े?
कुछ ऑनलाइन मार्केटप्लेस हैं जहां से लोग पुराना सामान भी खरीदते हैं, इनमें से पहला प्लेटफॉर्म है OLX. इस प्लेटफॉर्म पर Fashion की भी एक कैटेगरी है, इस कैटेगरी में आप देखेंगे तो पता चलेगा कि कई लोगों ने पुराने कपड़े बेचने के लिए लिस्ट किए हुए हैं.
पुराने कपड़े बेचने के लिए दूसरा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है Quikr. आप लोगों को Quikr की ऑफिशियल साइट पर लेफ्ट साइड में कैटेगरी सेक्शन में Fashion ऑप्शन भी नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जब फैशन कैटेगरी में All Clothing पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लोगों द्वारा पोस्ट किए पुराने कपड़ों की लिस्ट आ जाएगी
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के अलावा पॉपुलर ऐप्स जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक भी आपके काम आ सकता है. आप अपने कपड़ों की फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं और फेसबुक ग्रुप्स में भी डाल सकते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक सिर्फ दोस्तों से चैट करने तक ही सीमित नहीं है. इस प्लेटफॉर्म पर आप लोगों की मदद के लिए Facebook Marketplace का भी ऑप्शन मिलता है. मार्केटप्लेस में लेफ्ट साइड में आपको Clothing ऑप्शन दिखेगा. इसका मतलब यह है कि आप भी मार्केट प्लेस के जरिए पुराने कपड़ों को बेच सकते हैं