रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गजब की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से 2019 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के लिए पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे थे. बावजूद इसके फ्रेंचाइजी ने 22 साल के इस युवा पर भरोसा जताया. रियान ने भी राजस्थान को निराश नहीं किया. आईपीएल के 9वें लीग मैच में इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. 5 साल के आईपीएल करियर में रियान ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. बावजूद इसके उन्होंने कठिन मेहनत करना नहीं छोड़ा. इसी का नतीजा रहा कि रियान ने पिछले घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए और वहां से अपना खोया कॉन्फिडेंस हासिल किया.
22 वर्षीय रियान पराग (Riyan Parag) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में उतरकर ऐसी तबाही मचाई की दिल्ली के गेंदबाज पानी मांगते नजर आए. उन्होंने 186 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए. मुश्किल हालात में खेली गई यह पारी राजस्थान की जीत में काम आई. राजस्थान के 36 रन पर जब 3 विकेट गिर गए थे, तब रियान ने क्रीज पर कदम रखा. उन्होंने एनरिक नॉर्किया के एक ओवर में 25 रन ठोककर गर्दा मचा दिया. उन्होंने इस दौरान अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया.
रियान पराग को करना पड़ा आलोचनाओं का सामना
असम के रियान पराग के लिए आईपीएल 2023 का पिछला सीजन बेहद खराब रहा. जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हुई. पिछले सीजन उन्होंने सिर्फ 7 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 78 रन निकले. इस दौरान उनका औसत 13.00 रहा. आईपीएल 2022 में भी रियान पराग का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने 17 मैचों में 16.64 के औसत से 183 रन जुटाए. रियान पराग का यह प्रदर्शन हर किसी के लिए हैरान करने वाला रहा. बावजूद इसके राजस्थान ने इस खिलाड़ी पर भरोसा बनाए रखा.
रियान पराग की आईपीएल सैलरी
साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को 20 लाख में अपने साथ जोड़ा था. साल 2022 तक फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया. इसके बाद फिर फ्रेंचाइजी ने रियान को ऑक्शन में 3.80 करोड़ में खरीदकर उन्हें करोड़पति बना दिया. रियान पराग की आईपीएल सैलरी तीन करोड़ अस्सी लाख है.
रियान पराग का आईपीएल करियर
रियान पराग ने 56 आईपीएल मैचों में 787 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 84 रन बेस्ट स्कोर रहा है. उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक जड़े हैं. पराग ने 2019 सीजन में 7 मैचों में 160 रन बनाए जबकि 2020 में 12 मैचों में 86 रन जोड़े. आईपीएल 2021 में रियान के बल्ले से 11 मैचों में 93 रन निकले वहीं 2022 में 17 मैचों में 183 जबकि 2023 में 7 मैचों में 78 रन आए. आईपीएल में वह 4 विकेट भी ले चुके हैं.