युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जड़कर आईपीएल में बवाल मचा दिया. अभिषेक ने आईपीएल 2024 के 8वें लीग मैच में 273.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. अभिषेक की तूफानी पारी की मदद से हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को अपना आदर्श मानने वाले अभिषेक को युवी ने बल्लेबाजी के गुर सिखाए हैं. अभिषेक युवराज सिंह को अपना गुरु मानते हैं. एक ओर जहां युवी अपने चेले की विस्फोटक बैटिंग से खुश हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने अभिषेक की खिंचाई भी की है.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 23 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे. हैदराबाद ने मुंबई (SRH vs MI) के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. उसकी ओर से ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर 62 रन बनाए वहीं विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर अभिषेक की बैटिंग के बारे में काफी कुछ लिखा.
युवराज ने अभिषेक की बैटिंग तकनीकी खामियों को सुधारा
दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेल चुके युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘ वाह सर अभिषेक वाह. शानदार पारी. लेकिन आउट होने के लिए क्या बेहतरीन शॉट चुना! लातों के भूत बातों से नहीं मानते! स्पेशल चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है.’ 23 साल के अभिषेक शर्मा पहले कई बार कह चुके हैं कि उनकी बैटिंग में मेंटर युवराज सिंह की भूमिका अहम रही है. जब भी अभिषेक को बल्लेबाजी तकनीक में कोई दिक्कत आती है वह युवी के पास पहुंच जाते हैं.
पंजाब टीम में युवी से मिले थे अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में बताया था जब से उन्होंने खेलना शुरू किया तब से युवराज सिंह उनके आइडल रहे हैं. इस उदीयमान बैटर का कहना है कि वह युवी की तरह बनना चाहता है. अभिषेक ने कहा कि वह पहली बार युवराज सिंह से पंजाब क्रिकेट टीम में मिले. वह पंजाब के लिए कुछ मैचों के लिए उपलब्ध थे. और इस दौरान उन्होंने जो कुछ बताया मैंने उसको फॉलो किया. मुझे नहीं पता कि कैसे देखते ही देखते मेरी उनके साथ बॉन्डिंग मजबूत हो गई. शायद उन्होंने मुझमें कुछ देखी. वह हमेशा मुझे गाइड करते हैं.