आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सांतवा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की. सुपर किंग्स ने लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीता. महेंद्र सिंह धोनी भले ही 42 साल के हो गए हैं. लेकिन उनकी फुर्ती के सामने आज भी कई युवा खिलाड़ी फीके पड़ जाते हैं. धोनी ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद एक कमाल का कैच पकड़ा जिसके बाद सुरेश रैना ने उन्हें टाइगर कहा.
दरअसल, सीएसके के लिए 8वां ओवर डेरिल मिचेल करने के लिए आए थे. मिचेल की तीसरी गेंद पर विजय शंकर बड़ा शॉट मारना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई. धोनी ने भी यहां कोई गलती नहीं की. उन्होंने डाइव मारते हुए कमाल का कैच लपका. इस कैच के बाद सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट करते हुए कमाल का कैप्शन लिखा. रैना ने लिखा,” ये बात याद रखिएगा सर ##tigerabhizindahai @mahi7781 bhai हमेशा मजबूत रहते हैं और आसपास आने वालों को प्रेरित करतें हैं.”
महेंद्र सिंह धोनी भले इस सीजन अपनी फील्डिंग से कमाल दिखा रहे हैं. लेकिन अब तक उन्हें बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा गया है. धोनी आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में भी बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी उन्होंने खुद को नहीं उतारा. देखना दिलचस्प होगा कि एमएस धोनी मैदान पर कब आते हैं और बल्ले से किस तरह का परफॉर्म करते हैं. धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. हालांकि, फिलहाल सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के पास है.