Russia-Ukraine Conflict के शांतिपूर्ण समाधान के सभी प्रयासों का समर्थन करता है भारत: PM Modi

Russia-Ukraine Conflict के शांतिपूर्ण समाधान के सभी प्रयासों का समर्थन करता है भारत: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की और कहा कि भारत रूस-यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के सभी प्रयासों का समर्थन करता है।

टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों देशों के बीच संघर्ष पर चर्चा करते हुए मोदी ने भारत के जन-केंद्रित दृष्टिकोण को दोहराया और आगे के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी और उनसे भी यही अपील की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर अच्छी बातचीत हुई।

शांति के सभी प्रयासों और जारी संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया। भारत अपनी जन-केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।’’

एक बयान में कहा गया कि जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों के लिए भारत की निरंतर मानवीय सहायता की सराहना की। उसके मुताबिक दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

जेलेंस्की से बातचीत के ठीक पहले मोदी ने पुतिन से बातचीत में उन्हें पांचवें कार्यकाल के लिए बधाई दी तथा कहा कि बातचीत व कूटनीति ही रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने की दिशा में आगे का रास्ता है।

Leave a Reply

Required fields are marked *