फोन में ही मिलता है ये कमाल का ऑप्शन, बड़ी फाइल्स को भी चुटकियों में कर देता है ट्रांसफर

फोन में ही मिलता है ये कमाल का ऑप्शन, बड़ी फाइल्स को भी चुटकियों में कर देता है ट्रांसफर

नई दिल्ली: Android फोन्स में काफी सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में कई बार सालों से फोन चला लोग भी नहीं जानते हैं. ऐसा ही एक फीचर Nearby Share का है. ये बेहद काम का फीचर है, जिसकी मदद से बेहद से आसानी से और सेकेंड्स में बड़ी-बड़ी फाइल्स को भी भेजा जा सकता है. ये फीचर गूगल द्वारा 2020 में पेश किया गया था. ऐसे में लगभग सभी नए एंड्रॉयड फोन्स में ये फीचर इन-बिल्ट आता है. लेकिन, अभी भी लोग फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेते हैं. ऐसे में हम यहां आपको इसी फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं.

Nearby Share एंड्रॉयड डिवाइसेज में मिलने वाला एक फीचर है, जिसकी मदद से फाइल्स, लिंक्स, पिक्चर और वीडियो जैसे डेटा को आसानी से पास के डिवाइसेज के साथ शेयर किया जा सकता है. ये फीचर और पियर-टू-पियर कनेक्शन बनाने के लिए ब्लूटूथ और Wi-Fi का इस्तेमाल करता है. इससे बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही दो डिवाइसेज के बीच फास्ट और सिक्योर तरीके से डेटा ट्रांसफर हो जाता है.

नियरबाय शेयर को ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले ये चेक करें कि दोनों ही डिवाइसेज में Nearby Share फीचर मौजूद है या नहीं. ये आप होम स्क्रीन सेटिंग पैनल में जाकर देख सकते हैं.

इसके बाद आपको उस फाइल को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद आपको शेयर के ऑप्शन पर टैप करना होगा.

फिर आपको कई ऐप्स के साथ ही पॉप-अप में ऊपर की तरफ Nearby Share का ऑप्शन लिखा दिखाई देगा.

आपको केवल इस पर शेयर करना होगा और रिसीवर की डिवाइस में नियरबाय शेयर का ऑप्शन ऑन करना होगा.

इसके बाद आपको रिसीवर का डिवाइस शो होने लगेगा. इसे सेलेक्ट करते ही रिसीवर को फाइल्स को एक्सेप्ट करना होगा.

एक्सेप्ट करते ही फाइल्स सीधे रिसीवर के डिवाइस में ट्रांसफर हो जाएगा.

कुलमिलाकर नियरबाय शेयर बड़ी-बड़ी फाइल्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के भेजने का एक बेहद ही आसान तरीका है. जो एंड्रॉयड फोन्स में इन-बिल्ट मिलता है. iPhones में ऐसा ही फीचर एयरड्रॉप नाम से आता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *